10 हजार रुपये की छात्रवृत्ति के लिए बढ़ी अंतिम तिथि, अब कर सकते हैं 5 फरवरी तक आवेदन

यूपी बोर्ड की 2020 इंटरमीडिएट परीक्षा विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्ग में क्रमश: 334, 313 व 304 अंक से पास होने वाले मेधावी 10 हजार रुपये सालाना छात्रवृत्ति के लिए 5 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। शिक्षा मंत्रालय ने आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर से बढ़ाकर 5 फरवरी कर दी है।

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि यूपी बोर्ड के विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग के 11460 मेधावियों को 3:2:1 अनुपात में केंद्र सरकार से छात्रवृत्ति दी जाती है। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी सालाना पारिवारिक आय आठ लाख रुपये से कम है और जिन्होंने किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान के नियमित पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया है, वे यह छात्रवृत्ति पाने के योग्य हैं।

आवेदन वेबसाइट www.scholarships.gov.in पर किए जा सकते हैं। पूर्व के वर्षों 2016, 2017, 2018 व 2019 में छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं अपनी छात्रवृत्ति नवीनीकरण के लिए इस वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें।

Want to gain an extra edge of knowledge? Click here to connect with The EduPress on Linkedin or Click Here to connect on Facebook