पंचकूला : अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतू प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिये राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मंजीत सिंह राय ने जिला अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने एकीकृत बाल विकास सेवाओं के तहत महिला एवं बाल विकास अधिकारी से जिला में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के आंगनबाड़ी में रजिस्ट्रेशन और बच्चों को दिए जाने वाले संतुलित आहार, टीकाकरण व स्वास्थ्य की नियमित जांच तथा स्कूल पूर्व की शिक्षा और अन्य परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के दौरान उनकी खून और यूरिन की जांच अवश्य करवाये और उसका पूरा रिकॉर्ड रखें। उन्होंने कहा कि अधिकांश बीमारियों का पता इन्हीं दो टैस्टों के द्वारा चलता है। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को अल्पसंख्यक समुदायों तक पंहुचाने पर विशेष जोर दिया है।
Refer SkillReporter (www.SkillReporter.com) for skill development and The Edupress (www.TheEduPress.com ) for education related important News, Tenders, RFP, Jobs, EOI, Events, Announcements, Circulars, Notices and other useful updates. Content also shared on Facebook Twitter Linkedin
उन्होंने निर्देश दिए कि जिला प्रशासन अल्प संख्यक समुदायों के होनहार बच्चों की पहचान कर उनके लिए छात्रवृत्ति की व्यवस्था करें। अल्पसंख्यक समुदायों में स्वयं सहायता समूह की स्थापना व आइटीआइ तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना व अन्य विभागों की सहायता से इन समूहों की वोकेशनल ट्रेनिग पर केंद्रीत करते हुए उन्होंने कहा कि इन स्वयं सहायता समूहों को रोजगारपरक तकनीकों व व्यवसायों की जानकारी दी जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्राय: देखने में आता है कि समाज विरोधी तत्व बिना किसी मुद्दे के भी समाज में जहर फैलाने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग करते हैं। इसके लिये उन्होंने जिला उपायुक्त एवं पुलिस उपायुक्त को एक पीस कमेटी बनाने के निर्देश दिए। इस कमेटी में अल्पसंख्यक समुदाय के सोशल मीडिया के जानकार प्रतिनिधि को शामिल करने की सलाह दी। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य को आश्वासन दिलाते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों की सहायता हेतू जिला कमेटी शीघ्र ही गठित कर दी जायेगी और उनके कल्याण के लिये बनाई गई योजनाओं का लाभ इस उन्हें पंहुचाया जाएगा।
Refer SkillReporter (www.SkillReporter.com) for skill development and The Edupress (www.TheEduPress.com ) for education related important News, Tenders, RFP, Jobs, EOI, Events, Announcements, Circulars, Notices and other useful updates. Content also shared on Facebook Twitter Linkedin